धन्ना सेठ लेंगे राशन गरीब मरेंगे भूखे
बिना राशन कार्ड के दर-दर अनाज के लिए भटक रहे ग्रामीण
कड़ा कौशांबी। पूर्ति विभाग के लापरवाही के चलते करोड़पति और धन्ना सेठ मोदी योजना के फ्री राशन का लाभ उठा रहे हैं बार-बार शिकायत के बाद भी इन धन्ना सेठों का राशन कार्ड पूर्ति विभाग नहीं निरस्त कर सका है। जबकि गांव के गरीब मजलूम दो जून रोटी के लिए तरस रहे लोगों के राशन कार्ड नहीं जारी हो रहे हैं। जो राशन वितरण व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने के लिए पर्याप्त है। ताजा मामला तहसील सिराथू के ब्लॉक कड़ा के मजरा ताजमलहन में ग्रामीण बेसहारा मजदूर जिनके पास सरकार का राशन कार्ड मौजूद नहीं है। वह अनाज के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं प्रशासन इस तरह के मामले को संज्ञान में नहीं ले रहा है।
यहां पर कई ऐसे घर हैं जिनके पास एक बिस्सा भी खेत नहीं है ना ही राशन कार्ड है। यहां पर ऐसे लोगों का अंतोदय कार्ड बना हुआ है जिनके पास खाने-पीने जैसी ना अनाज की किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है बाइक से जा कर राशन लाते हैं। और राशन ला के तुरंत बेच देते हैं हद तो यह है की जिनके पास सरकारी नौकरी है। ट्रैक्टर चार पहिए के अन्य साधन मौजूद है उन लोगों का राशन कार्ड उपलब्ध है और वह राशन लेकर आते हैं जिनको अनाज मिलना चाहिए जो अनाज के हकदार हैं वह दर-दर की ठोकरें खाते हैं ना तो सरकार इनकी तरफ ध्यान देती है ना ही प्रशासन ध्यान देता है।
यहां के ग्रामीण मजदूर गरीब है जो दूसरे लोगों से खरीद कर या उधार लेकर किसी तरह अपना जीवन यापन करते हैं सवाल यह है की सरकार कहती है। यह सरकार गरीब की दलित की पिछड़ों की है जबकि यही गरीब अनाज के लिए परेशान हैं। मजरा ताजमलाहन में ऐसे 80 कार्ड गरीबों ने ऑनलाइन करके तहसील सिराथू में जमा किया हुआ है लेकिन अभी तक यह कार्ड जारी नहीं हो सका।
अनुराग द्विवेदी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.