सोमवार, 10 अगस्त 2020

देवघरः गैस ने ली 6 लोगों की जान

देवघर। देवघर के देवीपुर प्रखंड में सुबह नवनिर्मित सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मकान मालिक समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में जमींदार का भाई भी मौजूद है। साथ ही, मरने वाले 4 मजदूरों में एक ही परिवार के 3 लोग, पिता और 2 बेटे मौजूद थे। जहां पता चला कि ब्रजेश चंद बर्णवाल द्वारा देवीपुर मेन मार्केट के पास एक नया सेप्टिक टैंक बनाया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार की सुबह, एक मजदूर पहले केंद्र खोलने के लिए टैंक में उतरा। लंबे समय तक बाहर नहीं आने के बाद, एक अन्य मजदूर भी टैंक में उतरा लेकिन इस बार भी वह वापस नहीं आया। इसके अलावा, दो अन्य कार्यकर्ता भी एक-एक करके अंदर गए। मकान मालिक और उसका भाई टैंक में उतरे, ताकि उनके बाहर न आने पर कार्रवाई की जा सके।


जिसके बाद ग्रामीण इस मामले से अवगत हुए। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जेसीबी की मदद से पुलिस ने टैंक को तोड़ा और बेहोशी में फंसे सभी 6 लोगों को टैंक से बाहर निकाल दिया गया है। उन्हें एम्बुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद भी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों, पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों से जानकारी ली। डीसी ने घटना को दुखद बताया और सरकारी प्रावधान के अनुसार मारे गए लोगों के परिवारों को सहायता प्रदान करने की घोषणा की। मृतकों के नाम: हादसे में मरने वालों में गोविंद मांझी और उनके बेटे बबलू मांझी और देवीपुर थाना क्षेत्र के कोल्हड़िया गांव के लालू मांझी शामिल हैं, इसके अलावा विरहा कट्टा के एक अन्य मजदूर लीलु मुर्मू भी शामिल हैं। घटना में मालिक ब्रजेश चंद बर्णवाल और उनके भाई मिथिलेश चंद बर्णवाल भी मारे गए हैं।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...