सोमवार, 17 अगस्त 2020

देवदूत बन एनडीआरएफ ने जान बचाई

देवदूत बन एनडीआरएफ ने गंभीर रूप से घायलों को जान से बचाया
वकील अहमद नदवी की रिपोर्ट
कुशीनगर। जिले में बाढ़ ग्रस्त एरिया की राहत बचाव कार्य में ग्यारहवी वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी से आई टीम उस समय देवदूत बनकर आई जब खड्डा तहसील के ग्राम भुजौली पोखरा के पास एक बाइक एक्सीडेंट में घायल तीन व्यक्ति बांका कुशवाहा, शंभू कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाहा ग्राम तिनपरसा पोस्ट रामपुर जंगल के रहने वाले को पीएचटी दिया जिसमे बाका कुशवाहा को सिर मे टांका लगाया और घुटने को स्थिर किया बाकी दोनो घायलो को अनेको जगह लगी चोट को बैन्डेज किया और अस्पताल के लिए रवाना किया जिलाधिकारी महोदय से बाढ़ ग्रस्त एरिया के बारे में चर्चा कर टीम कमांडर इंस्पेक्टर दिनकर त्रिपाठी सदल खडडा लौट रहे थे कि रास्ते में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल दिखे फौरन रुककर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल जाने से पूर्व का चिकित्सा दीया जिसमें नर्सिंग असिस्टेंट रमेश कुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई टीम में सब इंस्पेक्टर चंदन सिंह और आरक्षी विजय पासवान ने अपना योगदान दिया।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...