गुरुवार, 13 अगस्त 2020

दीवार के नीचे दबकर पिता-पुत्र की मौत

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 12 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश जानलेवा साबित हुई है। बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। इस हादसे में दो अन्य लोग जख्मी हो गए, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार हृदय विदारक घटना जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र का है। लगातार हो रही बारिश से बुधवार रात कस्बे में राम अचल के कच्चे मकान की दीवार गिर गई। हादसे में मलबे में दबकर पिता राम अचल (55) व राम हृदय (16) की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा मृतक की पत्नी बचाना देवी (50) और पुत्री आरती (12) गंभीर रूप से घायल हुई हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।


एसओ हलियापुर अरशद खान ने बताया कि पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर राजस्व टीम भी पहुंची, नुकसान का आकलन कर आपदा राहत कोष से परिवार को मदद पहुंचाने की कवायद किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...