नोएडा। जिलाधिकारी सुहास एलवाइ ने शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। इसके तहत जिले में तंबाकू नियंत्रण पर बल दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग व गठित समितियां जागरूकता सृजन कार्यक्रम आयोजित करेंगी और उच्च शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों और स्कूलों पर ध्यान केंद्रीत किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि तंबाकू के सेवन से प्रतिदिन 2200 से अधिक भारतीय मरते हैं। 2030 में तंबाकू से मरने वालों की संख्या 83 लाख हो जाएगी। जनपदवासियों को तंबाकू सेवा से छुटकारा दिलाने और जागरूक करने के लिए जिले में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। सरकार के सहयोग से जनपद को नशा मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जिले में किसी भी शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। युवाओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान से अवगत कराकर उन्हें बेहतर राह दिखाई जाएगी। लत छुड़वाने के लिए परामर्श केंद्र पर उनका पंजीकरण कर लगातार काउंसलिंग की जाएगी। अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए कुछ एनजीओ ने भी मदद को हाथ बढ़ाए हैं, जो प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व नामित एनजीओ के प्रतिनिधि अरविद तिवारी व दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.