अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
6 बर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर नाराज भाकियू ने पुलिस को 48 घंटे मे आरोपी को गिरफ्तार करने का दिया अल्टीमेटम
गढ़मुक्तेश्वर/हापुड। 6 बर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर नाराज भाकियू ने पुलिस को 48 घंटे मे आरोपी को गिरफ्तार करने का दिया अल्टीमेटम बताते चले कि 6 अगस्त को गढमुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गाँव मे एक 6 बर्षीय बच्ची के साथ एक दरिंदे ने पूरी हैवानियत की और फिर उस बच्ची को वहीं पड़ा छोड़कर भाग गया है बच्ची का मेरठ मे इलाज चल रहा है लेकिन बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है गाँव मे भय का माहोल है लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है उ.प्र.के हापुड़ जनपद मे हुई बच्ची के हैवानियत की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो पुलिस कुछ हरकत मे आयी लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है गढमुक्तेश्वर क्षेत्र मे हुई घटना को लेकर कई सामाजिक संस्थाए व राजनीतिक दलो ने आरोपी को पुलिस के द्वारा अभी पकड़ न पाने पर चिंता जाहिर की है और बच्ची के परिवार को आश्वासन दिया कि ऐसी संकट की घड़ी मे हम साथ खड़े है कल भी कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने बच्ची के परिवार से मिलकर पुलिस को 24 घंटे का समय दिया और कहा कि पुलिस अधीक्षक का घेराव करेंगे और आज भाकियू का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय सचिव चौ. सत्यवीर सिंह लुहारी के नेतृत्व मे बच्ची के परिवार से मिला और हर संभव सहायता का आशवासन दिया के उपरांत प्रतिनिधि मंडल गढ कोतवाल से मिला और आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया प्रतिनिधि मडंल मे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव सतवीर चौधरी,हाजी कौसर चौधरी,राजेन्द्र सिंह,गब्बर चेयरमेन,एसपी कर्दम, परवेज चौधरी,सलीम सैफी, समरजीत गुर्जर,सुरेश प्रधान,डॉ रामपाल सिंह चौहान,सुरेन्द्र चौहान,हरेन्द्र प्रधान,शिवकुमार तोमर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.