छत्तीसगढ़ में 819 पर रुका शुक्रवार का कोरोना ग्राफ,राजधानी में सार्वाधिक 283 मरीज, 8 की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना अपनी पूरी रफ्तार पर है दिन-ब-दिन बढ़ते आंकड़ों में शुक्रवार को 819 नए मरीज पाए गए हैं वही 8 लोगों की मौत हुई है, साथ ही 283 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं , शुक्रवार को देर शाम तक 768 मरीजों की पहचान की गई थी, जो देर रात तक बढ़कर 819 हो गई, राजधानी रायपुर हर बार की तरह इस बार भी कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे ऊपर है, हॉट-स्पॉट बनी हुई राजधानी में शुक्रवार को 283 नए मरीजों की पहचान हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक आज कुल 819 मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19 हजार 510 पहुंच गया है, वहीं अस्पताल में अभी एक्टिव केस अब बढ़कर 7 हजार 308 हो गये हैं, जबकि 12005 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं, वहीँ 283 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, साथ ही 8 मौत के आंकड़ों के साथ प्रदेश में मौत का आंकड़ा 180 पहुंच गया है।
छत्तीसगढ़ के जिलों में मिले नए मरीजों की बात करें तो रायपुर में 283 नये केस सामने आये हैं, जबकि दुर्ग में 88 नये मरीज मिले हैं, वहीं राजनांदगांव में 67, सुकमा में 53, कांकेर में 49, जांजगीर चांपा में 44, रायगढ़ में 47, बस्तर में 26, कोरिया में 25, बिलासपुर में 23, धमतरी में 20, गरियाबंद में 14, कोंडागांव में 11, बलौदाबाजार में 9, महासमुंद में 8, कोरबा में 8, बालोद में 7, दंतेवाड़ा में 7, जशपुर में 6, बीजापुर में 6, कबीरधाम में 5, नारायणपुर में 4, बेमेतरा में 3, सरगुजा में 2, सूरजपुर में 2, बलरामपुर में 3 मरीज मिले हैं, जबकि मुंगेली में 1 मरीज मिला हैं।
वहीँ मौत के आंकड़ों की बात करें तो कोरिया के 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत रायपुर में हुई हैं, वो 14 अगस्त को रायपुर लाया गया था, कोटा के रहने वाले 77 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, वहीं फूल चौका जोरापारा रायपुर के 63 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि खमतराई के 55 वर्षीय व्यक्ति और रायपुर के एक अन्य 51 वर्षीय व्यक्ति और बांसटाल के 64 वर्षीय पुरुष ने भी कोरोना की वजह से दम तोड़ा है, वहीं अन्य जिलों में कोरबा के कटघोरा और अंबिकापुर के मालीपुर रोड के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.