रविवार, 16 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 4865 एक्टिव केस

रवि शंकर शर्मा


रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक 15045 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें 10046 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमित 134 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 4865 हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात साढ़े 10 बजे की स्थित में जारी मेडिकल बुलेटिन में ये जानकारी मिली है।
अपडेटेड बुलेटिन में 58 नए केस सामने आए हैं। इनमें रायगढ जिले से 25,दुर्ग जिले से 15,कोरबा व जशपुर से 7-7, जांजगीर-चांपा दे 4 मरीजों की पहचान हुई है। इससे पहले देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में 428 मरीजों की पहचान हो चुकी थी। आज 189 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 428 केस में रायपुर जिले से  217, दुर्ग से 49, बिलासपुर से 25, रायगढ़ से 19, राजनांदगांव से 16, सरगुजा व कोंडागांव से 14-14, महासमुन्द से 13, सुकमा से 9, कवर्धा व बलौदाबाजार से 7-7, कोरिया से 6, नारायणपुर से 5, गरियाबंद सूरजपुर कांकेर व अन्य राज्य से 4-4, बेमेतरा से  3, बालोद,धमतरी व जांजगीर-चाम्पा से 2-2, बलरामपुर व जशपुर में 1-1 मरीज मिले हैं।
प्रदेश में आज 4 मरीजों की मौत हुई है। इनमें अन्य बीमारी से भी ग्रसित रायपुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष को 14 अगस्त को रायपुर के निजी अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान कल मौत हो गई।
कैलाशपुरी रायपुर निवासी 69 वर्षीय पुरुष भी अन्य बीमारी से ग्रसित थे। इन्हें कोविड न्यूमोनिया होने की दशा में 7 अगस्त को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था। 14 अगस्त की रात इनकी मौत हो गई।
इसी तरह अन्य बीमारियों से ग्रसित कैलाश नगर भिलाई निवासी 65 वर्षीय  पुरुष को 12 अगस्त को एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर ये हाई डिपेन्डेन्सी यूनिट में भर्ती कराए गए थे। उपचार के दौरान 14 अगस्त की रात इनकी मौत हो गई।
ग्राम टंडवा, तिल्दा (जिला रायपुर) निवासी 80 वर्षीय पुरुष को अन्य बीमारी से ग्रसित होने की वजह से 2 अगस्त को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 12 अगस्त को इनकी मौत हो गई।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...