शनिवार, 1 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ में 9192 वायरस से संक्रमित

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज कुल 336 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 309 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 3 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।


आज मिले कुल 336 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 9192 हो गई है। इनमें से 6230 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2908 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 54 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।


जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर-184
कोंडागांव-23
दुर्ग-19
राजनांदगांव-31
महासमुंद-9
कोरबा-6
बलरामपुर-4
बस्तर-4
बलौदाबाजार-4
बिलासपुर-7
जांजगीर-2
दंतेवाड़ा-1
जशपुर-1
सूरजपुर-1
सरगुजा-1
गरियाबंद-1
कांकेर-1
बालोद-2              
कोरिया-2


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

लापरवाह कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया

लापरवाह कर्मचारियों को हटाने का फैसला लिया  इकबाल अंसारी  आइजोल। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से लापरवाही को लेकर दिए गए आदेशों स...