मंगलवार, 11 अगस्त 2020

चार्जिंग पर फोन हुआ ब्लास्ट, 3 की मौत

करूर। तमिलनाडु में मोबाइल फटने से मां और उसके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि 29 साल की मुथूलक्ष्मी का मोबाइल चार्जिंग पर लगा था और वह फोन सुन रही थीं। जैसे ही मुथूलक्ष्मी कॉल काटा तभी मोबाइल में ब्लास्ट हो गया।

मोबाइल फटने के बाद मुथूलक्ष्मी बुरी तरह से आग में झुलस गईं और इस दौरान कमरे में 3 साल का रनजीत और 2 साल का दक्षित भी मौजूद थे। घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


मुथूलक्ष्मी और बालकृष्ण की छह साल पहले शादी हुई थी और दोनों पिछले कुछ सालों से करूर में रह रहे थे। दोनों खाने का स्टॉल चलाते थे लेकिन कर्ज बढ़ने के बाद बालकृष्ण ने परिवार को छोड़ दिया। इन दिनों मुथूलक्ष्मी अकेले ही परिवार का खर्चा उठा रही थी। कोरोना के कारण इन दिनों उसकी कमाई ज्यादा अच्छी नहीं थी और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...