अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। बिल्ली का बच्चा पालने की जिद पूरी न होने पर इंदिरापुरम के शिप्रा सनसिटी चौकी क्षेत्र की एक सोसायटी में 10वीं कक्षा के छात्र ने खुदकुशी कर ली। उसका शव बृहस्पतिवार सुबह कमरे में पंखे से चुन्नी के सहारे लटका मिला। किशोर तीन दिनों से बिल्ली का बच्चा मांग रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस को मामले में शिकायत नहीं दी है। किशोर परिवार का इकलौता बेटा था। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं।
सोसायटी में एक महिला 14 वर्षीय बेटे और 7 वर्षीय बेटी के साथ रहती हैं। उनके पति विदेश में एक कंपनी में नौकरी करते हैं। बेटा दिल्ली के छतरपुर स्थित निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस जांच में परिजनों ने बताया कि किशोर तीन दिनों से बिल्ली के बच्चे के लिए जिद कर रहा था। मां ने उसे पिता के घर आने पर बिल्ली का बच्चा लाने की बात कही थी लेकिन किशोर नहीं माना। मां के बात नहीं मानने पर बुधवार दोपहर किशोर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद कमरा नहीं खोला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.