मंगलवार, 18 अगस्त 2020

भूस्खलन के कारण श्रीनगर 'राजमार्ग' बंद

श्रीनगर। कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला 270 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन और बारिश के कारण मंगलवार को बंद हो गया। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली 86 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक मुगल रोड हालांकि यातायात के लिए एक ओर से खुली हुई है।


यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रामबन के नेहद में रात के समय में बारिश और भूस्खलन होने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा सीमा सड़क संगठन अत्याधुनिक मशीनों और श्रमिकों के सहारे राजमार्ग पर पड़े मलबे को हटाकर मार्ग को खोलने के काम में जुटे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि अगर ताजा भूस्खलन अथवा पत्थरों के टूटने की घटनाएं नहीं होती हैं तो राजमार्ग पर पड़े मलबे को हटाने में पांच से छह घंटे लग जाएंगे। सुबह से हालांकि बारिश नहीं हुई है, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। राजमार्ग के बंद होने कारण सैकड़ों वाहन विशेषतर जरूरी सामानों को लेकर जाने वाले वाहन फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अगर यातायात की इजाजत मिलती है, तो पहले राजमार्ग पर फंसे वाहनों को उनके गंतव्यव स्थल की ओर जाने की इजाजत दी जाएगी और इसके बाद नये वाहनों के परिचालन की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जम्मू से श्रीनगर की ओर वाहनों के परिचालन की अनुमति है, लेकिन सिर्फ जरूर सामानों को ले जाने वाले वाहनों को ही राजमार्ग पर जाने की इजाजत दी जा रही है।


उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को सलाह दी गई है कि वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजमार्ग से सड़क की स्थिति जानने के बाद ही राजमार्ग पर यात्रा करें। उधर, दक्षिण कश्मीर में शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी तथा पुंछ से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पर एक ओर से यातायात जारी है। उन्होंने बताया कि ताजे फलों को लेकर कश्मीर घाटी से जाने वाले वाहनों को पूर्वाहन 11 बजे से शाम चार बजे तक चलाने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद किसी वाहन के परिचालन की इजाजत नहीं होगी।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...