गुरुवार, 27 अगस्त 2020

भारी गीता का पन्ना पलटते हैं 3 लोग

दुनिया की एकमात्र सबसे भारी गीता जिसका पन्ना तीन लोग मिलकर पलटते है, गीता के बारे में जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
 
गीता को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र ग्रंथ माना जाता है। यह है श्री कृष्ण की वाणी मानी जाती हैं। कृष्ण जी ने जीवन के पुण्य और पाप कर्म के बारे में बताया गया है। उसके हर एक श्लोक व्यक्ति को संकट से बचाने का मार्ग बताते हैं। आइए जानते हैं दुनिया की सबसे वजनी गीता के बारे में।
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ जिसे इस्कॉन के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने गीता के श्लोकों का ऐसे पुस्तक पर उतारा जो कि दुनिया की सबसे भारी गीता बन चुकी है। यह इस्कॉन मंदिर में स्थित है,और खुद नरेंद्र मोदी भी यहां पर विमोचन के लिए आए थे।
पूरी गीता का भार 800 किलोग्राम है जिसके एक पन्ने को पलटने के लिए चार व्यक्ति की आवश्यकता होती है। दुनिया की सबसे वजनी गीता को इटली में बनाया गया था। अब आप सोच रहे होंगे कि यह भारत मे कैसे आया तो बता दे समुद्र के रास्ते उसको जहाज से लेकर आया गया है और इसको बनाने में लगभग 2 पॉइंट 5 साल लगे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...