गुरुवार, 20 अगस्त 2020

भारत में सिर्फ तीन कारों को बेचती है रेनो

नई दिल्ली। भारत में रेनो कंपनी सिर्फ तीन कारों को बेचती है। ये कार पहली तो रेनो क्विड है, दूसरी एसयूवी डस्टर है और तीसरी कंपनी की बजट कार ट्रिबेर है। इन तीनों में से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ट्रिबेर ही है। अप्रैल 2020 से लेकर जून 2020 तक कंपनी ने भारत में 6,677 मॉडल को बेचा था। इस बिक्री में सिर्फ डस्टर और ट्रिबेर कार की बिक्री शामिल है। कंपनी की डस्टर एसयूवी भारत में उतनी ज्यादा नही बिक रही है लेकिन ट्रिबेर कार की बिक्री भारत में काफी बेहतरीन है और इसी कार की वजह से रेनो 79 प्रतिशत तक अपनी बिक्री को बढ़ाने में कामयाब रही है। इसी समय पिछले साल कंपनी ने मात्र 3,733 मॉडल की बिक्री भारत में की थी। यहाँ गौर करने वाली बात है कि किस तरह से रेनो ट्रिबेर ने अकेले है कंपनी के सेल्स को बढ़ा दिया है। बेहद पुरानी हो चुकी डस्टर एसयूवी को रेनो कंपनी ने हाल ही में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। ये इंजन काफी पॉवरफुल है जो 154 बीएचपी का पावर प्रदान करता है। इसके साथ ऐसी उम्मीदे है आने वाले कुछ समय मे भारत में रेनो की बिक्री और भी बढ़ने वाली है। क्योंकि नई रेनो टर्बो भारत में बिकने वाली सबसे पावरफुल और सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो कि भारत में मात्र 10.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की गई है। सिर्फ ऐसा नही है कि रेनो कंपनी के सेल्स ही भारत में बढ़े है। भारत में मौजूद अन्य कंपनिया जैसे कि एमजी मोटर्स के सेल्स पूरे 220 प्रतिशत से बढ़े है। सेल्स बढ़ने के मामले में फिलहाल एमजी मोटर्स सबसे आगे है। साथ मे फॉक्सवैगन के सेल्स 162 प्रतिशत और फॉक्सवैगन कंपनी की ही कंपनी स्कोडा के सेल्स 15 प्रतिशत से बढ़े है। रेनो कंपनी की क्विड कार भारत में फिलहाल कंपनी की सबसे सस्ती कार है। भारत में ये कार 2.92 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। कंपनी की ट्रिबेर कार भी अपने सस्तेपन की वजह से ही भारत में इतनी ज्यादा बिक रही है। ट्रिबेर कार की कीमत भारत में मात्र 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और ये वो 7 सीटर कार है जिसे सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...