गुरुवार, 6 अगस्त 2020

बीएड दूसरा वर्ष परीक्षा समय निर्धारित

राकेश कुमार 

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड (द्विवर्षीय) 09 अगस्त रविवार को जनपद में सुचितापूर्ण, नकलविहीन, सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज डीएम ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में बैठक राईफल क्लब सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को दो पालियो में आयोजित होगी। परीक्षा प्रथमपाली में पूर्वान्ह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु जनपद को तीन जोन में विभक्त किया गया है । जिसमें 15 सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी है। जनपद में 6700 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित होगे।

 

जिलाधिकारी ने परीक्षा से पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए । वहा की सारी मूलभूत सुविधाएॅ,व्यवस्थाएॅ चेक कर ले केन्द्रो पर कोविड-19 से बचाव हेतु जो भी गाईड लाईन है उसका प्रत्येक दशा में पालनकिया जाये। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो पर दो गेट बनाया जाये, वहां पेयजल,सेनेटाईजर , टैम्परेचर मशीन,पल्स आक्सीमीटर तथा कम से कम चार पी पी ई किटअवश्य रखा जाये।  

 

परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व यानी की प्रथम पाली वं द्वितीय पाली से पूर्व कक्षो का सेनेटाईजेशन प्रत्येक दशा में करा लिया जाये। परीक्षा को सम्पन्न कराने में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी मास्क, हैण्डग्लब्स, एंव सेनेटाईजर का प्रयोग प्रत्येक दशा में करते हुए छात्रो को गेट पर प्रवेश के दौरान  मास्क, सेनेटाईजर की व्यवस्था की जाये। दोनो पालियो की परीक्षा सी सी टी वी के निगरानी में सम्पन्न होगी। परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल, इलेक्ट्रानिक्स डिवाईस एंव अन्य नकल कराने की वस्तुएॅ, पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी.

 

प्रत्येक केन्द्र पर दो पर्यवेक्षक नामित है जिनकी उपस्थिति में ही प्रश्न पत्र खोलें जायेगे। जिन परीक्षा केन्द्रो पर 500 से अधिक छात्र है वहां 02  तथा 300 छात्रो पर एक केन्द्र व्यवस्थापक अतिरिक्त लगाये जायेगें। पुलिस की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केन्द्रो के पॉच सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। विद्यालय परिसर में कोई भी अनजान व्यक्ति उपस्थित नही रहेगा,विद्यालय की लाईब्रेरी शील रहेगी, आस-पास कोई भी फोटो स्टेट की दुकाने न खोली जाये  और ऐसी वस्तुए जिनसे नकल की सम्भावना  हो मौजूद न रहे, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होने बताया कि हमारा जनपद एडिसनल सेन्टर के रूप  में है। 

 

परीक्षा को एक आदर्श परीक्षा के रूप  मे सफल बनाकर जनपद का नाम गौरवांन्वित करते हुए आगे भी बड़ी परीक्षाओ को कराने में सहयोग प्रदान करेगें। परीक्षा में कही से किसी प्रकार की नकल की शिकायत न मिले जिससे जनपद की गरिमा पर दाग लगे इस हेतु परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एंव सुचितापूर्ण सम्पन्न कराना हमारा परम कर्तव्य है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बी एड प्रवेश परीक्षा को सम्पन्न कराने को शासन की जारी गाईड लाईन की जानकारी दी। बैठक में अपरजिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी,समस्त सेक्टर जोन मजिस्ट्रेट,समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालन निरीक्षक, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...