मंगलवार, 11 अगस्त 2020

बरेली में संक्रमितों की संख्या-101

बरेली। बरेली जनपद में सोमवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा जनपद में 101 पर जा पहुंचा। इनमें से एक मरीज की एंटीजेन की रिपोर्ट आने के बाद ही हो गई। वहीं सोमवार को जिला सर्विलांस अधिकारी डा.अशोक कुमार ने बताया कि कैंट के ठिरिया निजावत खां के 40 वर्षीय युवक की सोमवार को मौत हो गई। वह कई दिन से बीमार चल रहा था। परिजनों ने उसे चिकित्सक को दिखाया और फिर एंटीजेन से उसकी जांच कराई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजन उसे तुरंत कोविड-19 अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।


वहीं प्रेमनगर इलाके के 74 वर्षीय संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान कोविड-19 अस्पताल में मौत हो गई। तबियत खराब होने पर परिजन उनको जिला अस्पताल ले गए थे। बीते कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था और सोमवार को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जनपद में सोमवार को 200 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें सेंट्रल जेल के 39 तो सेना के छह जवान भी शामिल हैं। इनके अलावा सीएमओ कार्यालय, सीबीगंज सीएचसी समेत एक चिकित्सक को भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...