अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
दंवाई मार्केट से एमआर की बाईक से बैंग चोरी, सीसीटीवी कैमरें में कैद
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के शहर के बीचों बीच स्थित दंवाई मार्केट में मेरठ से आए एक दंवाई कम्पनी के एमआर की बाईक से बैंग चोरी हो गई। चोर बाईक चुराते हुए सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के जवाहरगंज में स्थित दंवाई मार्केट में मेरठ की एक दंवाई कम्पनी का एमआर विपिन्न कुमार पूनिया व मैनेजर बाईक से आए थे। बाईक खड़ी कर गलती से बैंग भूलकर वे दुकानों पर चले गए। थोड़ी देर बाद ही वापस देखा, तो मोटरसाइकिल पर बैग रखा था वो बैग ग़ायब हो गया। सीसीटीवी मे चोर बैग ले जाते हुआ दिखाई दे रहा है।
पीड़ित एमआर विपिन्न ने बताया कि बैंग में दंवाईयां, नगदी व जरुरी कागजात थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.