गुरुवार, 20 अगस्त 2020

बढ़ा जलस्तर,एनडीआरएफ का मुआयना

बढ़ने लगा गंगा और यमुना का जलस्तर एनडीआरएफ की टीम ने किया निरीक्षण


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। मानसूनी बरसात और हरिद्वार, नरोरा, कानपुर के बैराजों से छोड़े गए पानी के बाद गंगा जी का जल स्तर बढ़ने लग रहा है। साथ ही यमुनाजी के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। यद्यपि दोनों नदियां खतरे के निशान (84.73 मीटर) से अभी नीचे है। स्थिति का जायजा लेने के लिए एनडीआरएफ की टीम संगम क्षेत्र में पहुंची और अपनी मोटर बोट के माध्यम से इलाकों का निरीक्षण की। जिसमें त्रिवेणी संगम, रामघाट, दशाश्वमेध घाट और दारागंज के इलाकों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में एनडीआरफ टीम कमांडर जगदीश राणा, निरीक्षक और उनकी टीम पिछले एक महीने से ज़िले में बाढ़ संबंधी आपदा एवं राहत बचाव कार्य के लिए तैनात हैं। जो ज़िले के सभी तहसीलों में बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा कर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा ले रही है। सदर तहसील का सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कछारी इलाकों में राजापुर, गंगानगर ,संगम क्षेत्र, नाग वासुकी, दारागंज, बघाड़ा, चांदपुर सलोरी, सदियाबाद, रसूलाबाद इत्यादि क्षेत्र है। संभावित बाढ़ के खतरों को देखते हुए प्रशासन बचाव एजेंसियों में समन्वय स्थापित किए हुए है। जिसके अंतर्गत जिले में एनडीआरएफ की एक टीम,जल पुलिस,एसडीआरएफ अपने बचाव उपकरणों के साथ तैयारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...