अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जनपद समेत पूरे देश में स्कूल बंद हैं और बच्चे शिक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासों पर ही निर्भर हैं। अब गाज़ियाबाद के सरकारी स्कूलों में भी क्लासें ऑनलाइन ही चल रही हैं। जहां एक ओर निजी स्कूलों के अभिभावक जैसे-तैसे अपने बच्चों को मोबाइल फोन और लैपटॉप दिला रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चे संसाधन न होने के कारण ऑनलाइन क्लासों से वंचित हो रहे हैं। ऐसे ही बच्चों की मदद के लिए अब रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर ने अपने हाथ बढ़ाए हैं। क्लब के सरदार जोगेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में बडी संख्या में ऐसे बच्चे हैं जिनके पास मोबाइल या लैपटाप नहीं है। इससे वे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। क्लब ने ऐसे बच्चों की मदद के लिए मिशन शिक्षा शुरू किया है। इसके तहत बच्चों को स्मार्ट मोबाइल व लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए क्लब 100 मोबाइल फोन खरीदेगा। सभी फोन अच्छी क्वालिटी व अच्छी कंपनी के होंगे जिससे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करते समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। बच्चों को मोबाइल का बिल भी दिया जाएगा जिससे मोबाइल में कोई कमी दिखाई देने पर वे उसे सही करा सके। सरदार जोगेंद्र सिंह ने बताया कि पढाई मिशन से प्राइवेट स्कूलों को भी जोडा जाएगा और उनसे भी सहयोग लिया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बच्चों की मदद हो सके। उन्होंने लोगों से भी की अगर उनके पास कोई अतिरिक्त या पुराना मोबाइन व लैपटॉप है तो वे लिट्रेरसी चेयर प्रशांत राज शर्मा से संपर्क कर सकता है। कोई बच्चों को नया मोबाइल या लैपटॉप देना चाहे तो वह भी दे सकता है। सभी मोबाइल व लैपटॉप जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त शर्मा को दिए जाएंगे और वे ही ऐसे बच्चों का चयन कर उनका वितरण करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.