शनिवार, 29 अगस्त 2020

'बारिश' थमने के बावजूद गिर रहे मकान

राजौरी। दो दिनों से जारी बारिश शुक्रवार को थम गई, लेकिन इसके बावजूद इमारतों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है।


शुक्रवार को पुंछ जिले की मेंढर तहसील में तीन स्कूलों की इमारतों के साथ-साथ 10 के करीब लोगों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा राजौरी के मंजाकोट, थन्ना मंडी, दरहाल, कोटरंका, बुद्धल, खब्बास आदि क्षेत्रों से लगातार कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल रही है। मकानों के गिरने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। जिन लोगों का बारिश से नुकसान हुआ है, वे लोग प्रशासन से जल्द मुआवजे की मांग कर रहे है, ताकि कुछ हद तक राहत मिल सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के रुकने से कुछ राहत तो जरूर मिली है, लेकिन लगातार कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। इससे लोगों का भारी नुकसान हो रहा है। बारिश रुकने के बाद भी कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली की सप्लाई ठप चल रही है। विभाग द्वारा बिजली की सप्लाई को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में अभी भी बिजली की सप्लाई ठप ही चल रही है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...