बारिश से कच्चा मकान गिरा,एक बच्ची को आई गंभीर चोट
कौशाम्बी। सिराथू तहसील के ग्राम सभा टाण्डा में एक किसान मजदूर का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया।जानकारी के अनुसार टाण्डा निवासी नरेश पुत्र सहदेव,पत्नी विमला देवी और उसके 4 छोटे छोटे बच्चे रहते हैं। घर मे भोजन बन रहा था अचानक बरसात से दीवाल सहित छत ढह गयी। जिसमे परिवार के सभी सदस्य दब गए पड़ोसियों और गांव के लोगों को जानकारी मिलने पर गांव के लोग इकट्ठा होकर जल्दी से निकाला गया। इस मलबे में नरेश का पुत्र और बड़ी पुत्री घायल हो गए नरेश की बड़ी पुत्री प्रीती उम्र 11 वर्ष देर तक दबी रहने से अंदरूनी चोट लगी सभी लोगों को एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया है।
सन्तलाल मौर्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.