शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

बारिश के कारण सड़कों पर लग रहे जाम

आरा। जिला मुख्यालय से बाइपास तक शुक्रवार को सड़कों पर महाजाम से लोग परेशान रहें। जाम के कारण बाईपास पर वाहनों की कतार लग गई। महाजाम से छ़ूटकारा की उम्मीद में कई बाइक और छोटी वाहन वालों के बीच बार-बार नोक-झोंक होती रही। जिलाधिकारी द्वारा विगत माह सड़क जाम से निजात के लिए यातायात डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम का असर दूर-दूर तक नहीं दिखाई पड़ा।


गोढ़ना रोड, बिहारी मिल रोड, जीरो माईल समेत कई सड़कों की हालत बुरी तरह खराब है। एक वर्ष से इस जर्जर सड़क पर जलजमाव कायम है। व्यवसायियों और मुहल्लेवासियों के विरोध आंदोलन के बाद डीएम के सख्त आदेश पर कुछ ईंट के बड़े-बड़े टुकड़ों से जर्जर सड़क को पाटने की असफल कोशिश की गई लेकिन इस सड़क की बदहाली कम नहीं हुई। इन सड़कों पर अक्सर वाहनों के पलटने या फसने से जाम की स्थिति बनी रहती है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...