गुरुवार, 13 अगस्त 2020

बाढ़ के जल में डूबा 40 वर्षीय हरीश, मौत

अतुल त्यागी


बाढ के जल में.डूबा 40 वर्षिय. हरीश मौत


हापुड़। उपजिलाधिकारी गढमु्क्तेशवर विजयवर्धन सिंह तोमर मौके पर। आपको बता दें कि.पहाड़ों पर भारी बारिश से गंगा में आयी. बाढ ने.हापुड जनपद के गढमुक्तेश्वर क्षेत्र के गंगा की तलहटी में बसे गांवों में तबाही मचानी शुरू कर दी जिससे 40 वर्षिय यूवक की मौत हो गयी।
गंगा खादर के गांव साकरपुर निवासी यूवक हरीश 40 वर्ष बुद्धवार को शाम साइकिल से नया बांस की मढैया में घरेलू सामान लेने के लिये निकला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा काफी तलाश के बाद वृहस्पतिवार को उसका शव पानी में तैरता हुआ मिला। पानी में डूबने के बाद मौत से न केवल हरीश के परिवार में कोहराम मचा बल्कि प्रसाशन में भी हडकम्प मच गया और आनन फानन में गढमुक्तेश्वर उपजिलाधिकारी विजयवर्धन सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और गढमु्क्तेश्वर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम को भेजा है।


कहाँ रही चूक........


आपक़ो अवगत करा दें कि हर वर्ष गंगा में बाढ को लेकर प्रशासन का लोगौं को हाइ अलर्ट यानि चेतावनी देते हुये कौई अन्य उपाय न करना भारी चूक रही जिससे एक की जिंदगी चली गयी। गंगा खादर में साकरपुर नया गांव लठीरा गंगानगर जैसे गांवों को पहले ही खाली कराकर बृजघाट आदि जगहों पर व्यवस्था की जाती थी। लेकिन इस बार जबकि क्षेत्र में बारिश नहीं होने के बावजूद भी पहाड़ी पर बारिश से करीब दो सप्ताह पहले से इन गांवों का जल जंगल एक था लेकिन प्रशासन कुंभकरणी नींद में सोता रहा। अब एक जान जाने के बाद प्रसाशन की आंख खुली तो देखना है कि क्या सुविधा इन लोगौं को मुहैया करायी जाती हैं।                        


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...