अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
आबकारी विभाग का काम कर रही बहादुरगढ़ पुलिस
अवैध शराब कारोबार पर बहादुरगढ पुलिस का फिर चला चाबुक
हापुड़। बहादुरगढ थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में बहादुरगढ चौकी इंचार्ज अमित कुमार, क्राइम डिटैक्सन टीम से अंकित चौधरी,, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार , चमन आदि ने मुखबिर की सूचना पर शंकराटीला में शराब की चल रही भट्टी पर मारा छापा।
पुलिस टीम की भनक लगते ही शराब कारोबारियों में मची भगदड़, जहां शंकराटीला निवासी पप्पन को भट्टी चलाने के दौरान रंगे हाथों दबोच लिया। मौके से पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब, एक भट्टी, शराब तैयार करने में उपयोग सभी उपकरण बरामद करते हुये करीब 300 लीटर लाहन नष्ट किया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया अवैध कारोबार क्षेत्र मे पनपने नहीं दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.