अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
थाना सिंभावली क्षेत्र स्थित रेलवे रोड के सामने खुली अवैध घटी
अबैध घटी खुली होने के कारण हुआ एसिडेंट
करनी चाहिए एन एच के अधिकारियों को ये घटी बंद
हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र स्थित रेलवे रोड के सामने खुली अवैध घटी, जिसके कारण कल हुआ एक ऑटो का एक्सीडेंट, एनएच रोड के दोनों तरफ खुली हैं। दों अवैध घटी, जहां पर व्यक्ति बिना देखे सोचे दे रहे हैं। बड़ी घटना को बुलावा, जहां पर बीते दिन एक बच्ची का हुआ एसिडेंट दर्दनाक मौत, जहां पर बच्चे की दादी भी है घायल, बताया गया है कि इस अवैध घटी खुली होने के कारण काफी बार लोगों ने शिकायत भी की है मगर कोई कार्यवाही ना होने के कारण मामला पड़ा था शांत, मगर कल की हुई घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप, कई दफे वाहन चालक बिना देखे सोचे करते हैं। एनएच की अवैध घटी गोपाल रहता है। बड़ा खतरा पहले भी कई दफा हो चुकी है छुटपुट घटना, मगर कल के हालात को देखते हुए होनी चाहिए इस पर कार्यवाही, ताकि कोई और बड़ी घटनाएं इस अवैध घटी से ना घट जाएं , जब इस विषय में एनएच के कर्मचारियों से वार्ता की गई उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है तथा इस पर बहुत जल्द कार्रवाई कर इसको बंद किया जाएगा ताकि क्षेत्र में और कोई बड़ी घटना घट जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.