वाशिंगटन डीसी/ मास्को। उत्तरी सीरिया में अमरीकी और रूस की सैनिक बख़्तरबंद गाड़ियों में हुई टक्कर के लिए दोनों देश एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस टक्कर में कई अमरीकी सैनिक घायल हुए हैं।दोनों देशों की बख़्तरबंद गाड़ियों की टक्कर का वीडियो रूस की वेबसाइट Rusvesna.su ने प्रसारित किया है।
इसके बाद ट्विटर पर ये वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में दिखता है कि एक रूसी सैनिक वाहन रेगिस्तानी इलाक़़े में एक अमरीकी बख़्तरबंद वाहन से टकराता है। वीडियो में एक रूसी हेलिकॉप्टर को भी उड़ते देखा जा सकता है।
तुर्की-सीरिया संघर्ष: सभी सैनिकों को सीरिया से बाहर निकालेगा अमरीका
सीरिया की 'शांतिदूत' कही जाने वाली कुर्द नेता को किसने मारा?
रूस का कहना है कि अमरीका ने उसके गश्त में रुकावट डाली. लेकिन अमरीकी रक्षा अधिकारी ने बीबीसी के पार्टनर सीबीएस न्यूज़ को बताया है कि रूसी सैनिक सुरक्षा ज़ोन में घुस गए थे। जबकि इस इलाक़े में न घुसने पर उन्होंने रज़ामंदी जताई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.