गुरुवार, 20 अगस्त 2020

अमेरिका-ब्राजील में तेजी से फैलता संक्रमण

वॉशिंगटन/ ब्रासीलिया। दुनिया के दो देश अमेरिका और ब्राजील में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका और ब्राजील में ही हैं और सबसे ज्यादा लोगों की जान भी यहीं गई है। पिछले 24 घंटे में यहां क्रमश: 43,237 और 48,541 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 1,216 और 1,170 मौतें हुई हैं। बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में बढ़े, लेकिन सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका-ब्राजील में हुई।


कुल संक्रमण और मृत्युदर
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 अगस्त सुबह तक बढ़कर 56 लाख 99 हजार पहुंच गई, 1 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 34 लाख 60 हजार हो गई, यहां एक लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 3.09% और 3.21% हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...