गुरुवार, 13 अगस्त 2020

ऐन वक्त पर टला गाजियाबाद लैब उद्घाटन

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गुरुवार को होने वाला लैब का उद्घाटन ऐन वक्त पर टाल दिया गया। उद्घाटन के लिए जरूरी सारी तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन, मशीन की किट नहीं आने से कार्यक्रम टालना पड़ा। जिले की पहली आरटी- पीसीआर (रीयल टाइम रिवर्स टांसक्रिप्सन पॉलीमर्स चेन रिएक्शन) लैब का उद्घाटन आज होना था। बुधवार देर शाम को लैब के गेट पर उद्घाटन से जुड़ा शिलापट भी लगा दिया गया था। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का नाम भी अंकित किया गया है।


एमएमजी अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ. सुनील कात्याल ने बताया कि लैब का उद्घाटन फिलहाल टाल दिया गया है। उनके मुताबिक लैब की मशीनें लग गई हैं, लेकिन किट नहीं आई है। लैब के संचालन के लिए दो महिला वैज्ञानिकों को तैनात किया गया है। वैज्ञानिक सुरभि दीक्षित की देखरेख में लैब की मशीनों को चालू करवा दिया गया है। लैब संचालन के लिए आइसीएमआर से अनुमति के साथ ही पोर्टल का पंजीकरण भी एमएमजी अस्पताल को मिल गया है। लैब शुरू होने के साथ ही नोएडा भेजे जाने वाले सैंपलों की जांच यहीं पर हो सकेगी।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...