सोमवार, 24 अगस्त 2020

अध्यक्ष पद नहीं संभालना चाहते 'राहुल'

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी को नया नेतृत्व मुहैया कराने के लिए पार्टी के भीतर कवायद तेज हो गई है। पार्टी के भीतर नए नेतृत्व को लेकर अंदरूनी मतभेद भी देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पार्टी में एक तबका यह चाहता है कि पार्टी की कमान गांधी-नेहरू परिवार के ही हाथ में हो तो दूसरा तबका ऐसा भी हो जो यह चाहता है कि पार्टी को गांधी परिवार से अलग नेतृत्व मिले। सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने पार्टी के शीर्ष पद को लेकर अपनी अनिच्छा जाहिर की है। राहुल गांधी नहीं चाहते हैं कि वह पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभाले। पार्टी के नेता चाहते हैं कि डॉक्टर मनमोहन सिंह और एके एंटनी जैसे शीर्ष और अनुभवी नेता को फिलहाल पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए। इसके बाद जब एक बार कोरोना की महामारी खत्म हो जाए तो उसके बाद पार्टी का सत्र एक बार फिर से बुलाया जाए और राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपी जाए। बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी ने अपने करीबी नेताओं से इच्छा जाहिर की थी कि वह कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना चाहती हैं। आज कांग्रेस इस मुद्दे पर अपनी अहम बैठक करने जा रही है।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...