रविवार, 23 अगस्त 2020

आवास विकास कॉलोनी में मिले 16 मरीज

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ कोरोना 16 केस मिलनें से हड़कंप मच गया


आवास विकास कालोंनी सहित जिलें में मिलें 16 मरीज


हापुड़। जिलें में रविवार को हापुड़ की आवास विकास कालोनीं सहित 16 केस मिलनें से हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ की आवास विकास कालोनी म़े एक,भंगड़पुर म़े एक, सराय चांद खां में दो,शक्ति नगर में एक,सिम्भावली के सैना गांव में सात,सिम्भावली सीएससी में एक व पिलुखवा के गांधी कालोनीं में दो ,चाह डिब्बा में एक कोरोना मरीज मिलें है।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...