अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
विद्युत वितरण खंड गढमुक्तेश्वर के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है अति महत्वपूर्ण संदेश
हापुड़। विद्युत वितरण खंड गढमुक्तेश्वर के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि यदि आपने आसान क़िस्त योजना में अपने घर के या ट्यूबवैल के बिजली बिल पर सरचार्ज में छूट लेकर जुलाई व अगस्त माह की किस्तें नही जमा की तो आज ही हमारे किसी भी कैश काउंटर अथवा जनसुविधा केंद्र पर जमा करा दे। आज 31 अगस्त 2020 अंतिम तारीख है। जमा ना करने पर आपका माफ किया सरचार्ज बिल में आज ही ऑटोमैटिक जुड़ जाएगा और आपको सारा बिल 1 सिंतबर 2020 ही को जमा करना पड़ेगा। जमा नही करने पर विच्छेदन कर बकाया वसूली हेतु वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।
अतः आज ही अपनी किस्तें जमा कराये। हम इस मैसेज को सभी तक पहुचाने की आपसे अनुरोध करते है। अभी कर दो तो मेरे सभी सम्मानित उपभोक्ताओं का फायदा हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.