आर जे डी छोड़ने के बाद एम एल ए जयवर्धन यादव का बड़ा आरोप
पटना। जदयू में शामिल होने वाले आरजेडी विधायक जयवर्धन यादव ने मीसा भारती पर परेशान करने का आरोप लगाया। जयवर्धन यादव ने कहा कि लंबे समय से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
जयवर्धन यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास कार्य में शुरू से विश्वास रहा है, जब विपक्ष में हम लोग चले गए तब भी कभी ऐसा नहीं लगा कि क्षेत्र में विकास कार्य रुक गया हो। जयवर्धन यादव ने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं।
राजद में लालू परिवार के खिलाफ सुनवाई नहीं!
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं का दल बदल जोर पकड़ रहा है। आरजेडी से जदयू में आने वाले जयवर्धन यादव लालू परिवार से नाराज हैं। जयवर्धन यादव का कहना है कि लालू परिवार की ओर से बदनाम करने की कोशिश होती रही लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।
मीसा भारती की ओर इशारा करते हुई जयवर्धन यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र की प्रत्याशी किसी ना किसी कारण से परेशान करती रही। लेकिन इसकी सुनवाई पार्टी में कहीं नहीं हुई। जयवर्धन यादव ने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं और अब उनमें पूरी आस्था है।
विधायकों के निशाने पर लालू परिवार।
जेडीयू से जदयू में आने वाले विधायक लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं। चंद्रिका राय ने तेज प्रताप पर निशाना साधा तो जयवर्धन यादव ने मीसा भारती पर। ऐसे में लालू परिवार की मुश्किलें इन विधायकों ने फिलहाल बढ़ा दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.