सुजल गुप्ता
नई दिल्ली। आईपीएल 2020 के यूएई में शुरू होने में अब कुछ ही दिन का ही समय बचा है उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम के 1 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं। पता चला है कि खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को फिर से क्वारंटीन में जाने को कहा गया है। जानकारी मिली है कि कुल 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं पूरी टीम को फिर से क्वारंटीन में जाने को कहा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि वे चेन्नई में कैम्प के दौरान संक्रमित हुए थे।
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारी बीसीसीआई (BCCI) ने इस घटना की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी छह दिन की क्वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद टीम ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि जो खिलाड़ी कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है, वह भारतीय तेज गेंदबाज है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में चार भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इनमें शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ मोनू कुमार शामिल हैं। अब इन चार में से कौन सा खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, यह अभी तक साफ नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.