शनिवार, 8 अगस्त 2020

आबकारी विभाग ने चलाया विशेष अभियान

अतुल त्यागी


हापुड़। कोरोना महामारी में अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चला आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है।कार्यवाही, जनपद के अलग अलग क्षेत्र से लगभग 20 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर मुकदमा किया गया दर्ज तथा एक मोटरसाइकिल पकड़ अभियुक्त को भेजा गया।जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के एवं सहायक आबकारी आयुक्त बी बी मानिक,मनीष गुप्ता के नेतृत्व में विशेष अभियान के अन्तर्गत जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। इसी क्रम में बीति शाम आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी,विकास चौधरी,अरुण कुमार व विवेक दूबे तथा समस्त स्टाफ द्वारा  क्षेत्र-1 हापुड में चमरी, कासमपुरा व भीमनगर व क्षेत्र-2 धौलाना में नरेना व पारपा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान कोई अवैध शराब बरामद नहीं की गई तथा क्षेत्र-3 गढ में बलवापुर, चकलठीरा, शेरा किशना की मडैया, अबदुलापुर,नया गाँव इनायतपुर ,रेत वाली मडैया  आदि गाँवो में दबिश दी गई। दबिश के दौरान बलवापुर से प्रीति पत्नी कलवा  के घर से  लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब  बरामद कर अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर  कार्यवाही की गई तथा इनायतपुर से चरन सिंह पुत्र जगगन को एक मोटर साईकिल पर एक पेटी क्रेज़ी रोमियो ब्रांड विदेशी शराब( छत्तीसगढ़ ब्रिक्री हेतु)  के साथ गिरफ्तार कर थाना गढमुकतेशवर में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार निरंतर अभियान चला कार्यवाही जारी रहेगी।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-22, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. बुधवार, जनवरी 22, 2024 3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-...