भानु प्रताप उपाध्याय
शामली जनपद के बिडोली-चौसाना मार्ग पर खोडसमा तक चौडीकरण हेतू ज्ञापन
शामली। जिला कांग्रेस कमेटी शामली आपको अवगत कराना चाहते हैं कि शामली करनाल हाईवे से बिडोली चौसाना मार्ग बहोत पहले चार लाईन सर्वे हो चुका है किंतु अभी तक पी.डब्ल्यू. डी. द्वारा इस मार्ग पर कोई कार्य नहीं कराया गया है। बिडोली से खोडसमा तक लगभग7 किमी की दूरी तक सिंगल लाईन मार्ग भी मौजूद नहीं है। सडक गड्ढों में पूरी तरह से परिवर्तित हो गई है। जिस पर आये दिन दुर्घटनाएं घटती रहती हैं। खोडसमा से बिडोली तक आने मे एक घण्टे का समय लगता है। यह मार्ग 7 गाँव को प्रभावित करता है कितनी ही बार मरीज को हस्पताल ले जाने मे ही काफी समय लगने से बीच मे ही मृत्यु तक हो गई। यह मार्ग गंगोह होते हुए सहारनपुर और यमुनानगर को जाता है। इस मार्ग पर यातायात का आवागमन काफी है। इस मार्ग की बदहाल हालत होने के कारण क्षेत्र के लोगों मे भारी रोष है। क्षैत्र का यूवा वर्ग उपेक्षा का दंश झेल रहा है। सडक से गुजरने वाला हर राहगीर नेताओं के विरुद्ध भद्दे कमेंट्स निकालता है। इस मार्ग की वजह से रिस्तेदारों ने आना जाना बंद कर दिया है। तथा भविष्य में रिस्ते होना भी मुश्किल हो जायेंगे। क्षेत्र के विधायक और सांसद केवल चुनाव के वक्त दिखाई दिये इसके पश्चात सांसद अथवा विधायक के दर्शन भी दुर्लभ हो गये। नेताओं और प्रशासन की मिली भगत होने के कारण बार बार इस मार्ग की फाईल को ठण्डे बसते मे डाल दिया जाता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब उत्तर प्रदेश मे बनी थी तब आदरणीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश की सडकों को गड्ढा मुक्त करने का नारा दिया गया था। किंतु इस क्षैत्र मे सडक निर्माण कार्य में सोतेला व्यवहार किया जाता रहा है इस मार्ग के चौडीकरण हेतू कितनी ही बार सर्वे हो गया लेकिन सडक का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है।
अतः क्षेत्र की इस विकट समस्या के समाधान हेतू तत्काल प्रभाव से लोक निर्माण विभाग जनपद शामली को आदेशित करते हुए बिडोली से खोडसमा तक मार्ग के चौडीकरण के आदेश पारित करने का कष्ट करें।
इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे आशा करते हैं कि आप उक्त क्षेत्रीय सडक का चौडीकरण कराने का कार्य अगले 15 दिनों मे सुरु कराना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा जिला काँगेस कमेटी शामली के नेतृत्व मे आमरण अनसन पर बैठने को बाध्य होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.