राजधानी लखनऊ में कबीर मठ के प्रशासनिक अधिकारी को मारी गोली, आरोपी फरार
लखनऊ। राजधानी में दिनदहाड़े मठ के प्रशासनिक अधिकारी की गोली मार दी गई। फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरा मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज का है। घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल करते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में कबीर मठ है। यहां पर धीरेंद्र दास प्रशासनिक पद पर काम करते हैं। वह सोमवार को रोज की तरह अपने कार्यकाल में थे। उसी समय कुछ लोग बारात की बुकिंग कराने के लिए आये और किसी बात को लेकर उनसे झगड़ा हो गया। बस इतनी सी बात पर उन लोगों ने अपने असलहे से धीरेंद्र दास को गोली मार दी। इससे वह लहूलुहान होकर अपने कार्यकाल में ही गिर पड़े।
फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक अन्य कर्मचारी उनके पास पहुंचे तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। आनन-फानन में स्टॉफ और स्थानीय लोगों ने घायल हुए धीरेंद्र दास को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। जानकारी के अनुसार 2015 में भी धीरेंद्र दास पर फायरिंग की एक और घटना हो चुकी है। उस समय पड़ताल के दौरान आपसी मामला निकल कर सामने आया था। इसी को देखते हुए पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से खोजबीन कर रही है।
“डालीगंज स्थित कबीर मठ में कुछ लोग बारात की बुकिंग कराने आये थे। इसी दौरान धीरेंद्र दास को गोली लगी है। उन्हें ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहाँ पर उनकी स्थिति ठीक है। मामले को लेकर कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। बहुत जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.