इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में एसओजी इटावा व थाना बकेवर की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 19 अगस्त को लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह के कुल 06 सदस्यों को लूटे हुए माल सहित पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार, एक साथी गोली लगने से घायल।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 20.08.2020 को वादी बृजेन्द्र कुमार द्वारा थाना बकेवर पर सूचना दी गयी
कि वह अंजली ट्रेडर्स में फील्ड में कैश लाने व जाने का काम करता है तथा दिनांक 19.08.2020 को
समय करीब 19.00 बजे कैश ले जाते समय बिजौली पुल एनएच2 हाईवे पर पहुंचते ही वैन सवार
अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी को ओवरटेक करके रोककर बैग छीन लिया, जिसमें 60000रू0 थे एवं
मोटर साइकिल यूपी 75 एसी 5136 हो लेकर भाग गये. वादी की तहरीर के आधार पर थाना बकेवर
पर मु0अ0सं0 429/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्निम कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
उक्त घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री अकाश
तोमर द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु एसओजी इटावा व थाना बकेवर से 02 टीमों का गठन
किया गया था। गठित टीमों द्वारा सभी इलैक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए घटना
के अनावरण हेतु कार्य किया जा रहा था।
इसी कम दिनांक 23/24.08.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के
निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते साप्ताहिक लॉकडाउन के अनुपालन के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में
चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सुनवर्षा रोड पर ओवर ब्रिज के
पास एक ओमनी वैन व एक मोटर साइकिल खडी है जिसमें बैठे लोग संदिग्ध प्रतीत हो रहे है तथा
उनके पास अवैध शस्त्र होने की भी संभावना है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा
मौके पर पहुंचकर उक्त वैन को चेक करने के लिये चेतावनी दी गयी तो उक्त वैन चालक द्वारा वैन
को सुनवर्षा पुल की ओर लेकर भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा वैन का पीछा
करके रोकने का प्रयास किया गया तथा वैन सवार बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस
टीम पर फायरिंग की गयी तथा पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ व आत्मसुरक्षार्थ चेतवानी देकर
जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें एक गोली सौरभ नाम के बदमाश के लगी तथा अन्य 05 बदमाशों
को पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी तथा आवश्यक बल प्रयोग करके पकड लिया गया तथा घायल बदमाश
को प्राथमिक उपचार के उपरान्त उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। अभियुक्तगण के कब्जे
से दिनांक 19.08.2020 को लूटी गयी मोटर साइकिल यूपी 75 एसी 5136 व 60000रू0 भी बरामद हुए
तथा अभियुक्तों द्वारा उक्त कारित करना भी स्वीकारा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.