रिपोर्ट आलोक कुमार
मैनपुरी। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि लॉकडाउन से लेकर अब तक सभी जनपदवासियों ने जिला प्रशासन का सहयोग किया है, सभी धर्मों के लोगों ने समाज के हितों को ध्यान में रखकर सर्वसम्मति से निर्णय लिए हैं, सभी ने महत्वपूर्ण त्योहारों पर निर्धारित नियमों का पालन करते हुये घरों में ही पूजा-अर्चना, इबादत की है, अभी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग आगे भी इसी प्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन करें, घरों में ही जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, मोहर्रम आदि त्योहार मनाएं, कोई भी ऐसा कृत्य न करें, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़े, घरों में ही परम्परागत तरीके से त्योहार मनाएं, यथा संभव घरों में ही रहें, बहुत आवश्यक हो तभी घरों से निकले, मास्क, गमछे, सामाजिक दूरी का पालन करें, एक समय पर एक स्थान पर 05 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों, मंदिर-मस्जिद, चर्च-गुरुद्वारा में भी एक समय पर 05 व्यक्ति ही मौजूद रहकर इबादत करें।
बैठक में धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने समाज के हितों, विश्वव्यापी महामारी को दृष्टिगत रख सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा कि 31 अगस्त तक पूर्व की भांति ही इबादत, पूजा-अर्चना की जाएगी, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, गणेश चतुर्दशी, मोहर्रम के त्योहार सभी लोग परम्परागत ढंग से अपने-अपने घरों में मनाएगें, कहीं भी भीड़ एकत्र नहीं होगी, किसी प्रकार के जुलूस का आयोजन भी नहीं किया जायेगा। कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी समुदाय के धर्मगुरुओं ने एक स्वर से यह फैसला लिया है।
जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किसी भी स्थान पर भीड़ को एकत्र न होने दें, अभी संक्रमण का खतरा बना हुआ है यदि संक्रमित व्यक्ति मंदिर, मस्जिद,, गुरुद्वारा, चर्च पहुंचा तो संक्रमण फैलने का खतरा तेजी से बढ़ेगा इसलिए सभी इस बात का पूरा ध्यान रखें कि कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी धार्मिक स्थल में प्रवेश न करें। उन्होने कहा कि एक समय पर किसी भी धार्मिक स्थल में 05 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हांे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का मकसद किसी के विरुद्ध कार्यवाही करना नहीं बल्कि सभी के सहयोग से महामारी के संक्रमण को रोककर सभी को सुरक्षित करना है। उन्होने धर्मगुरूओं का आव्हान करते हुये कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अपने-अपने समुदाय के लोगों को जागरूक करें, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने, मुंह, नाक को अच्छी तरह मास्क से ढकने, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित करें ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
बैठक में विभिन्न समुदाय के धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों के अलावा अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी किशनी, सदर, भोगांव, करहल, कुरावली, घिरोर ऋषिराज, रजनीकांत, सुधीर कुमार, रतन वर्मा, अनूप कुमार, अनिल कटियार, क्षेत्राधिकारी सदर, भोगांव, करहल, कुरावली, अभय राय, अमर सिंह, अशोक कुमार, दद्दन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.