नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बीच देश में सामान्य जीवन पटरी पर लौटाने के लिए अनलॉक तीन की शुरुआत हो गई है। इस कड़ी में जिम भी खोल दिए गए हैं और अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर स्टूडेंट्स की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए स्कूल (Schools) कब से खोले जाएंगे। खासतौर पर ये देखते हुए कि श्रीलंका समेत कई यूरोपीय देशों में स्कूलों को पूरी तरह से खोला जा चुका है। भारत में ये कदम कब उठाया जाएगा, इसे लेकर भी अब सरकार के सूत्रों से अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, भारत में 16 मार्च से ही स्कूल और कॉलेज बंद हैं। हालांकि शिक्षा मंत्रालय ने पहले 15 अगस्त के बाद स्कूल खोले जाने की बात कही थी, लेकिन अनलॉक तीन जारी करते वक्त साफ कर दिया गया कि स्कूल और कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। अब सरकार के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आ रही है कि देश में स्कूल दोबारा खोलने को लेकर कोई समयसीमा अभी निर्धारित नहीं की गई है। इतना ही नहीं, सरकार के सूत्रों के अनुसार, अभी तक सिर्फ चंडीगढ़ ने ही स्कूल दोबारा खोलने की इच्छा जाहिर की है। मगर स्कूल खोलने को लेकर कोई भी फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि आने वाले समय में देश में कोरोना वायरस को लेकर क्या स्थिति रहती है।
बता दें कि भले ही स्कूल खोले जाने को लेकर सिर्फ चंडीगढ़ ने इच्छा जाहिर की है, लेकिन कई राज्यों में स्कूल खोले जाने को लेकर अपने अपने स्तर पर तैयारी जारी हैं। इससे पहले, शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से स्कूल खोले जाने को लेकर पेरेंट्स के फीडबैक लेने को कहा था। इस बीच, शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक संसदीय पैनल को बताया कि आनलाइन क्लास सिर्फ कक्षा तीन से उपर के बच्चों के लिए है। बता दें कि सरकार ने जुलाई के पहले हफ्ते में नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा के बच्चों का सिलेबस 30 प्रतिशत तक कम कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.