रविवार, 23 अगस्त 2020

3 आंखों वाली बछड़ी का हुआ जन्म

जितेंद्र सिन्हा


राजिम। फिंगेश्वर के ग्राम भेंडरी में गाय ने एक ऐसे बछड़े को जन्म लिया है जिसकी तीन आंखें हैं। नन्हें बछड़े के दाहिने तरफ एक साथ दो आंख है। वहीं बाई तरफ एक आंख सामान्य है। ग्रामीण 3 आंख वाली बछड़े को कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं। बछड़े के मालिक भेंडरी निवासी विष्णु राम सिन्हा ने बताया कि भगवान ने उनके गांव में चमत्कार किया और जन्म लिया है। गांव में यह चर्चा का विषय बनना हुआ है। ग्रामीण बछड़े को देखने पहुंच रहे हैं। राम सिन्हा ने कहा कि बछड़ा अभी स्वस्थ नहीं है। इस कारण वह अपनी मां की दूध से वंचित है। कृषक विशाल सिन्हा बॉटल से निप्पल लगाकर नवजात बछड़े को दूध पिला रहे है।     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...