शनिवार, 8 अगस्त 2020

225 रुपए की पड़ेगी 'कोरोना वैक्सीन'

पुणे। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट,पुणे ने भारत और निम्न-मध्यम आय वाले देशों की खातिर प्रस्तावित कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन के लिए प्रति खुराक 225 रुपये का अधिकतम मूल्य निर्धारित किया है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन (गावी) को 15 करोड़ डॉलर का एक जोखिम वित्त पोषण प्रदान करेगा। इसका उपयोग ब्रिटेन के फर्म क्रेजेनके और अमेरिकी बायोटेक कंपनी नोवावैक्स की संभावित वैक्सीन के निर्माण में मदद के लिए किया जाएगा।


गौरतलब है कि कोविड-19 टीकों के विकास में तेजी लाने और उनकी त्वरित तथा न्याय संगत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए गावी, कोअलिशन फॉर एपिडेमिक प्रीपेअर्डनेस इनोवेशन (सीईपीआई) एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सह नेतृत्व में गठित कोवैक्स गठबंधन के तहत आने वाले 92 देशों में ही वैक्सीन वितरण के लिए उक्त अधिकतम मूल्य निर्धारित किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को गावी और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ इन देशों के लिए 10 करोड़ खुराक तक के निर्माण और वितरण में तेजी लाने के लिए एक साझेदारी की। इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट के साथ हुए समझौते के मुताबिक भारत को एस्ट्रा जेनेका से एक अरब खुराक का 50 फीसदी तक और नोवामैक्स से एक बिलियन खुराक का एक हिस्सा प्राप्त होने की उम्मीद है सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने एक बयान में कहा कि साझेदारी के माध्यम से कंपनी भारत और अन्य निम्न-मध्यम-आय वाले देशों के लिए के लिए समझौते के हिस्से के रूप में वर्ष 2021 की पहली छमाही में 10 करोड़ खुराक के निर्माण और वितरण में तेजी लाएगी।       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म देवा के ट्रेलर की तारीफ की है। शाहिद कपूर बहुत जल्द एक्शन ड्रामा फिल्म देवा में नजर आएंगे। इस फि...