शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

'युवा सेवा संगठन' ने चलाया अभियान

ग्रामीण युवा सेवा संगठन बंचारी ने चलाया स्वच्छता अभियान, खेल के मैदान को किया समतल।


रतन सिंह चौहान
होडल। बंचारी गांव के युवाओं के द्वारा गांव में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत युवाओं ने सरकारी स्कूल के मैदान से की। संगठन के कार्यकर्ता सरकार के सहयोग के बिना स्वयं अपने समर्थकों से अर्थ व्यवस्था अर्जित करते हुए सामाजिक कार्यों को पूरा करते हैं। संगठन को गांव के शिक्षाविद, सरकारी गैर-सरकारी कर्मचारियों से लेकर आम युवाओं का पूरा सहयोग मिलता है।
गांव के अध्यापक सुनील सौरोत ने गांव के युवाओं, छात्रों सरकारी, गैर सरकारी , बुद्धिजीवी , खिलाड़ियों और शिक्षा से जुड़े लोगों को एकजुट कर युवा सेवा संघठन का गठन किया और उन्हें गांव के विकास और स्वच्छ समाज के लिए कार्य करने को प्रेरित किया। युवाओं ने अध्यापक सुनील कुमार को आश्वस्त किया कि गांव के विकास  में गांव के लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। संगठन ने स्कूल के मैदान में उग रहे जंगली झाड़ियों को ट्रेक्टर से साफ सफाई कर मैदान को समतल कर दिया है।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरे मैदान को समतल कर खंडित पड़े चबूतरे पर इंटरला‌‌किंग टाईल बिछाने का काम किया है। इसके अलावा संघठन ने गांव के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक बाॅलीबाल टीम का गठन किया है जो निरंतर अभ्यास कर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन के संयोजक मा. सुनील ने बताया कि उनके गांव के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपना परचम लहराया है। इस अवसर पर फोरमैन राकेश कुमार, सुंदर सिंह, मा पूरन, उदयवीर, मा. राहुल, धर्मेंद्र पुलिसिया, सनेश फौजी, विनोद मिस्त्री, सुखबीर सुरक्षा बल, मा. नरेश, डॉ महेंद्र, गोपाल सिंह व प्रताप आदि अनेक ग्रामीण मौजूद थे।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...