विकास पाल
कानपुर। लैब टेक्निशियन के अपहरण मामले में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है,उन्होने अपने ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार की नैतिकता का ही अपहरण हो गया है।
बता दें कि कानपुर में बीते 22 जून को एक लैब टेक्निशियन का अपहरण हो गया था। किडनैपर्स ने पीड़ित परिवार से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। सोमवार को किडनैपर्स पुलिस के सामने फिरौती की रकम लेकर फरार हो गए और य़ुवक को भी नहीं छोड़ा। इस घटना के बाद अब परिवार ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कानपुर के बर्रा में रहने वाली अपर्णा यादव, पति, बेटी और बेटे संचित यादव के साथ रहती हैं। संचित एक लैब में टेक्निशन हैं। बीते 22 जून को संचित लैब से वापस लौट रहे थे, तभी उन्हें किडनैप कर लिया गया। परिवार ने बर्रा थाने में संचित यादव की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद किडनैपर्स ने परिवार से 30 लाख रुपए फिरौती की मांग की थी। हालांकि पीड़ित परिवार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। मगर पुलिस इस केस में कुछ नहीं कर पाई और तो और किडनैपर्स ने 30 लाख फिरौती लेने के बाद संचित को नहीं छोड़ा।
इस मामले में एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता के मुताबिक, मामले में पुलिस की ओर से हर कार्रवाई की जा रही है। हमने इसमें काफी सबूत जुटाए हैं। जिस तरह के परिवार आरोप लगा रहा है, वे गलत हैं। पुलिस पूरी मेहनत कर रही है। पीड़ित परिवार मानसिक रूप से परेशान है, मेरी उनके साथ पूरी सहानुभूति है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.