सोमवार, 6 जुलाई 2020

यूपी पुलिस को छकाया, इनाम बढ़ाया

लखनऊ। कानपुर के बिकरू गांव में एक सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार चल रहे मुख्य आरोपी विकास दुबे पर अब इनाम की राशि को बढ़ा दिया गया है। उस पर इनाम राशि को डीजीपी एचसी अवस्थी ने बढ़ाते हुए ढाई लाख कर दिया है। इसके साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए सर्चिंग अभियान को और भी तेज किए जाने की योजना तैयार कर ली है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक विकास को जल्द से जल्द ढूंढ लिया जाएगा। बता दें कि कानपुर आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने फरार चल रहे विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए डीजीपी ऑफिस को लिखा था। इससे पहले उस पर 50 हजार और फिर बढ़ाकर एक लाख का इनाम कर दिया गया था।


बता दें कि विकास दुबे की गिरफ्तारी कि के लिए 40 थानों की फोर्स, एक हजार से अधिक दारोगा, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम उसकी चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रही है। इसके बाद भी 72 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव और आस-पास के जिलों में विकास दुबे के पोस्टर चस्पा किए हैं। साथ ही राहगीरों को भी विकास की तस्वीर दिखाकर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सूचना देने वाले को ढाई लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।


तीन और पुलिसकर्मी निलंबित
उधर, आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के मामले में अब कानपुर एसएसपी ने दो दरोगाओं समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल इस मामले में यह पता चला है कि थाने के ही कुछ लोगों ने मुखबिरी की थी, जिसके बाद गैंगस्टर विकास दुबे ने अपने असलहाधारी गुर्गों के साथ घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला किया था। इस मामले में पूरे थाने पर ही शक जताया जा रहा है। हालांकि कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने मामले में दो दारोगा और एक सिपाही को सस्पेंड करने की वजह जांच में लापरवाही बताई है।                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...