बृजेश केसरवानी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भर में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सोमवार की सुबह से राजधानी व आस-पास के इलाकों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, हरदोई, बलरामपुर, बलिया मउ, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, ललितपुर, महोबा, झांसी, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, फर्रूखाबाद और आस-पास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती, अम्बेडकर नगर, मउ, बलिया और आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.