अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जनपद में भी बाज़ार 5 दिन खुलेंगे या पहले ही की तरह ऑड-ईवन वाली प्रक्रिया जारी रहेगी? यह एक ऐसा सवाल है जिसके जवाब में जिले का हर व्यापारी जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय की ओर मुंह ताके बैठा है। लेकिन सोमवार दोपहर 1 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय से कोई स्पष्ट आदेश नहीं आए हैं। आखिरकार साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में दुकानदारों के सब्र का बांध टूट गया और वे जिलाधिकारी के सुस्त रवैये के विरोध में प्रदर्शन पर उतार आए। व्यापारियों ने गाज़ियाबाद प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी और पुलिस पर भी लगाया दुकानदारों के उत्पीड़न का आरोप लगाया।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट आदेश न होने की वजह से गाज़ियाबाद में अधिकतर जगहों पर पुलिसकर्मी डंडे के बल पर दुकानें बंद करा रहे हैं जिससे व्यापारी वर्ग में जिला पुलिस और प्रशासन के प्रति खासा रोष व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.