सोमवार, 6 जुलाई 2020

विधायक ने कार्य का शिलान्यास किया

विधायक जगदीश नायर ने हसनपुर में बाल्मीकि समाज के सामुदायिक केंद्र के प्रांगण में टाईल्स लगाने का शिलान्यास किया।


रतन सिंह चौहान
पलवल। विधानसभा क्षेत्र होडल के विधायक जगदीश नायर ने रविवार को हसनपुर में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बाल्मीकि समाज को समर्पित सामुदायिक केंद्र व उसके प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर हसनपुर के पूर्व चेयरमैन मनोहर, मास्टर प्यारेलाल, लाल भरतलाल, सरपंच संदीप मंगला, दीपक मंगला, चीनू, राजू पीटीआई सहित बाल्मीकी समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विधायक जगदीश नायर ने कहा कि इस सामुदायिक केंद्र के बनने से बाल्मीकि समाज के लोगों को निश्चित ही लाभ मिलेगा। वह इसमें अपने सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हसनपुर में टूटी हुई नालियों की मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर प्रत्येग वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को करवाने में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
विधायक की अध्यक्षता में सोमवार को प्रात: 11 बजे हसनपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...