रविवार, 19 जुलाई 2020

वीरप्पन की बेटी बनी भाजपा उपाध्यक्ष

नई दिल्ली। कभी पुलिस वालों के लिए सिरदर्द बने चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी को भाजपा ने दक्षिण भारत में बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी के इस फैसले पर सियासत भी शुरू हो गई है।

दक्षिण भारत में आतंक और खौफ का सबब रहे वीरप्पन की बेटी विद्या वीरप्पन को भाजपा की तमिलनाडु युवा शाखा का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। वीरप्पन को सैकड़ों लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार माना जाता था जिसमें पुलिस और वन अधिकारी मौजूद थे। उस पर सौ से ज्यादा हाथियों का अवैध शिकार करने और चंदन की लकड़ियों की तस्करी के भी आरोप लगे थे। वीरप्पन को पुलिस ने 2004 में एक मुठभेड़ में मार गिराया था। अब वीरप्पन की बेटी पर भाजपा ने भरोसा जताया है। वीरप्पन की बेटी का कहना है कि उनका उपनाम एक नए किस्म की राजनीति को जन्म देगा। वीरप्पन की बेटी विद्या कानून स्नातक हैं और वे कृष्णागिरी में ‘स्कूल फॉर किड्स’ का संचालन करती हैं। विद्या की समाज सेवा में काफी दिलचस्पी है। विद्या फरवरी में भाजपा में शामिल हुई थीं। विद्या को राज्य पार्टी नेतृत्व द्वारा एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी नियुक्ति के बारे में पता चला।               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...