शनिवार, 18 जुलाई 2020

उत्तर-कोरिया के साथ नजदीकी रिश्ते

नई दिल्ली। अब इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते रुतबे का असर कहें या कुछ और कि उत्तर कोरिया में भारतीय राजदूत का बधाई संदेश राष्ट्रीय महत्व की खबर बन गया है। इस संदेश को न केवल उत्तर कोरिया के सरकारी अखबारों में जगह दी गई है, बल्कि टीवी पर भी प्रसारित किया गया है। आमतौर पर उत्तर कोरिया विदेशी राजनयिकों के संदेशों को ज्यादा तवज्जो नहीं देता, इसलिए भारत के मामले में ऐसा करके उसने सभी को चौंका दिया है और इस पर अब चर्चा भी शुरू हो गई है। दरअसल, भारतीय राजदूत अतुल एम गोतसर्वे ने तानाशाह किम जोंग उन को मार्शल बनाए जाने के 8 साल पूरे होने के मौके पर उन्‍हें बधाई संदेश और फूलों का गुलदस्‍ता भेजा था। इस बारे में उत्तर कोरिया में भारत के दूतावास ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है। उत्‍तर कोरिया के सरकारी चैनल पर प्राइम टाइम में भारत का जिक्र हुआ और भारतीय राजदूत का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। इसके अलावा, प्रमुख सरकारी अखबार ‘रोडोंग स‍िनमुन’ में भी इसे प्रमुखता के साथ जगह दी गई। गौरतलब है कि भारत उन चंद देशों में शामिल है, जिसके उत्तर कोरिया के साथ नजदीकी रिश्ते रहे हैं। कोरियाई प्रायद्वीप में शांति स्थापित करने के लिए भारत ने लंबे समय तक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...