मंगलवार, 28 जुलाई 2020

थानाध्यक्ष की गंदी हरकत, किया सस्पेंड

रवि चौहान


नई दिल्ली/राचींं। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में युवती की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो झारखंड का है। युवती को वीडियो में पीटते दिख रहे शख्स साहिबगंज जिला के बरहेट थाना के थाना प्रभारी है। घटना की लोगों ने निंदा की। जिसके बाद एसपी ने टीआई को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने थानेदार की हरकत को सरासर गलत और शर्मनाक कृत्य बताया है। दरअसल बरहेट थाना परिसर में एक युवती की पिटाई का थाना प्रभारी हरीश कुमार पाठक का वीडियो वायरल है। इसमें वह युवती के साथ मारपीट कर रहे हैं और गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। इस संबंध में पीड़िता ने साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की थी। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने थाना प्रभारी हरीश पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


बर्दाश्त के काबिल नहीं- सीएम


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि यह सरासर अनुचित और शर्मनाक कृत्य है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। सीएम ने डीजीपी एमवी राव को मामले की जाँच निर्देश दिए है। साथ ही दोषी थाना प्रभारी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई कर सूचित करने को कहा।


ये है पूरा मामला


यह पूरा मामला 22 जुलाई का है। युवती बरहेट की रहने वाली है और रामू नाम के युवक से प्यार करती है। दोनों ने शादी कर ली। इसकी शिकायत राखी की मां ने थाना में की थी. बरहेट थाना प्रभारी अपने वर्दी का रौब दिखाते हुए युवती को थाने बुलाया और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस मारपीट में युवती घायल भी हुई और अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ा। दूसरे दिन पीड़िता ने पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ

34वें दंगल और रागिनी कंपीटिशन का शुभारंभ  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। शहर के निकटवर्ती गांव पचैंडा कलॉ में आज 34वें विशाल दंगल और रागि...